हमारे बारे में

राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंध संस्थान (मैनेज) भारत सरकार के कृषि एवं किसान कल्‍याण मंत्रालय, कृषि, सहकारिता एवं किसान कल्‍याण विभाग के अंतर्गत एक स्वायत्त संगठन है। जिसकी स्थापना तेजी से बढती हुई उन्नति तथा कृषि क्षेत्र की भिन्नताओं में कृषि विस्तार की चुनौतियों की प्रतिक्रिया के रूप में हुई है। भारतीय कृषि का वाणिज्य तथा बाजार चलित गतिविधियों के रूप में परिवर्तन और कृषि तकनीक में बढती हुई क्लिष्टताओं ने कृषि विस्तार व्यवस्था के पुनराभिमुखीकरण तथा आधुनिकीकरण की ओर कदम बढाने की मांग की है। व्यावसायिक मार्गदर्शन तथा कार्मिकों के कौशलीय प्रशिक्षण द्वारा वर्तमान ढांचे में परिवर्तन लाने के लिए विस्तार व्यवस्था के प्रबंधन के प्रभावशाली तरीकों की आवश्यकता है। इस आवश्‍यकता की पूर्ती के लिए मैनेज की स्‍थापना की गयी। मैनेज को एक पंजीकृत सोसाइटी के रूप में दिनांक 11 जून, 1987 में आंध्र प्रदेश (तेलंगाना क्षेत्र) के अंतर्गत सार्वजनिक सोसाइटी में पंजीकरण अधिनियम, 1350 फसली (1350 एफ का अधिनियम) के तहत पंजीकृत किया गया। अधिदेशानुसार मैनेज को विस्तार कर्मियों के ज्ञान कौशल तथा व्यवहार में बढोत्तरी सहित कृषि एवं तत्संबंधी क्षेत्रों में नीतियों तथा कार्यक्रमों के द्वारा सेवा सुपुर्दगी तंत्रों को विकसित करने में भारत सरकार, राज्य सरकारों तथा संध राज्य क्षेत्रों को सहायता प्रदान करना है।

व्यवसायी सेवाए

मैनेज निम्नलिखित पाँच धाराओं में अपनी सेवाएँ प्रदान करता है।

  • प्रबंधन प्रशिक्षण
  • कंसल्टेंसी
  • प्रबंधन शिक्षा
  • अनुसंधान
  • जानकारी सेवाएँ